नयी दिल्ली : भारत ने आज इन रिपोर्टों पर चिंता जताई है कि श्रीलंका उत्तरी प्रांत के चुनावों से पहले प्रांतों से भूक्षेत्र और पुलिस संबंधी शक्तियां वापस लेने पर विचार कर रही है और कहा कि वह 13वें संशोधन से संबंधित अपनी वचनबद्धताओं के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाए.
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष जी. एल. पीरीज को टेलीफोन कर यह चिंता जताई. उन्होंने श्रीलंका में हिरासत में लिए गए 26 भारतीय मछुआरों का मुद्दा बुलंद किया और उनकी शीघ्र रिहाई की मांग की. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता में चुनाव के मुद्दे पर भी बातचीत हुई जो उत्तरी प्रांत में होने वाला है. खुर्शीद ने मीडिया की इन रिपोटरें पर चिंता जताई कि चुनाव से पहले प्रांतों से भू क्षेत्र और पुलिस संबंधी शक्तियां वापस ले ली जाएंगी.
सूत्रों ने बताया, ‘‘इस संदर्भ में उन्होंने श्रीलंका सरकार से आग्रह किया कि वह 13वें संशोधन के संबंध में अपनी वचनबद्धताओं और उसे आगे बढ़ाने की अपनी अभिव्यक्त मंशा के आलोक में कोई कदम नहीं उठाएं.’’