नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत स्वाभाविक नहीं थी लेकिन उनके शरीर में कोई रेडियोधर्मी तत्व नहीं मिला है. उनके विसरा नमूनों की एफबीआई रिपोर्ट पर एम्स के मेडिकल बोर्ड के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने यह बात कही.
दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि इस हाई-प्रोफाइल मामले को जल्द ही इसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाया जायेगा और सभी संभव पक्षों की जांच की जा रही है. बस्सी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक बात स्पष्ट है कि मौत सामान्य नहीं थी. अब तक की हमारी जांच और प्राप्त साक्ष्यों के अनुसार यह मौत अस्वाभाविक थी. मैं इस बात को निश्चय के साथ कह सकता हूं.’ पिछले साल जनवरी में दिल्ली पुलिस ने सुनंदा के मौत के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया था. एम्स के एक मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में मौत के कारण के तौर पर जहर की बात सामने आने के बाद पुलिस ने उनके विसरा के नमूनों को पिछले साल वाशिंगटन स्थित एफबीआई प्रयोगशाला भेजा था.
पहले इस बात की अटकलें लगायी जा रही थीं कि हो सकता है कि सुनंदा की मौत रेडियोधर्मी तत्वों से हुई हो. एफबीआई ने दो माह पहले दिल्ली पुलिस को अपनी रिपोर्ट भेज दी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा के विसरा के नमूनों में रेडियोधर्मी पदार्थ का स्तर ‘‘मानक सुरक्षा मानदंडों’ के भीतर था. इस रिपोर्ट में साथ ही अन्य तथ्यों का भी उल्लेख किया गया है. दिल्ली पुलिस एफबीआई रिपोर्ट के आधार पर मौत की वजह को तय नहीं कर पायी थी और उसने रिपोर्ट को विश्लेषण के लिए एम्स के मेडिकल बोर्ड को भेज दिया था.
बस्सी ने कहा ‘‘मेडिकल बोर्ड ने 32 पृष्ठों के संलग्नक के साथ 11 पृष्ठों की रिपोर्ट सौंपी है जिसकी छानबीन की जानी है. उन्होंने कुछ निष्कर्षों का जिक्र किया है जिसकी जांच होनी है.’ 17 जनवरी, 2014 की रात को 51 वर्षीय सुनंदा दक्षिणी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में मृत पायी गयी थीं.
मौत से एक दिन पहले सुनंदा का पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से माइक्रो-ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर विवाद हुआ था. उनके पति थरुर के साथ पत्रकार के कथित संबंधों को लेकर यह विवाद हुआ था. बस्सी ने कहा ‘‘मेरी जानकारी में एफबीआई रिपोर्ट में किसी खतरनाक रसायन का जिक्र नहीं है. एफबीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भी नमूने में कोई रेडियोधर्मी पदार्थ नहीं था.
कोई भी रेडियोधर्मी पदार्थ नहीं था, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं लेकिन रिपोर्ट में कुछ और चीजें हैं. हम लोग ने पूरी रिपोर्ट मेडिकल बोर्ड को सौंप दी थी जिसने विश्लेषण के बाद हमें रिपोर्ट दी.’ उन्होंने कहा ‘‘एफबीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि रेडियोधर्मी पदार्थ का स्तर सुरक्षित सीमा तक था. इसने रेडियोधर्मी पदार्थ की मौजूदगी के पक्ष को नकार दिया है. एफबीआई प्रयोगशाला को कुछ अन्य रासायनिक यौगिक मिले हैं. मेडिकल बोर्ड ने कुछ निष्कर्ष दिये हैं. हम लोगों उनकी जांच करेंगे.’
दिल्ली के पुलिस प्रमुख ने आज एक बैठक बुलायी जिसमें मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हिस्सा लिया. दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून-व्यवस्था) दीपक मिश्रा ने मामले से संबंधित सभी पक्षों के बारे में बताया. बस्सी ने इससे पहले ट्वीट करके बताया, ‘‘दिवंगत सुनंदा मामले में मेडिकल बोर्ड की सलाह प्राप्त हुई है.’ उन्होंने साथ ही बताया कि मिश्रा इस मामले में प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.
जांचकर्ताओं ने इस मामले में छह लोगों का पॉलीग्राफ परीक्षण किया था. इसमें थरुर के घरेलू सहायक नारायण सिंह, चालक बजरंगी और दंपत्ति के नजदीकी दोस्त संजय देवगन भी शामिल था. इस मामले में थरुर से भी तीन बार पूछताछ की गयी थी. इस मामले में एस के शर्मा, विकास अहलावत और सुनील तकरु का भी पॉलीग्राफ परीक्षण किया गया. पिछले साल पांच फरवरी को सुनंदा के बेटे शिव मेनन से भी पूछताछ की गयी थी.