इंदौर : बारातियों से भरे एक वाहन के सड़क पर खड़े ट्रक से जा भिड़ने से आज यहां 60 वर्षीय महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेजाजी नगर क्षेत्र में खंडवा रोड पर हुए हादसे में मरने वालों की पहचान प्रमिला( 60 […]
इंदौर : बारातियों से भरे एक वाहन के सड़क पर खड़े ट्रक से जा भिड़ने से आज यहां 60 वर्षीय महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेजाजी नगर क्षेत्र में खंडवा रोड पर हुए हादसे में मरने वालों की पहचान प्रमिला( 60 ), पीताम्बर पाटिल( 65 )और अनार सिंह( 45 )के रुप में हुई है.उन्होंने बताया कि मृतकों में शामिल अनार सिंह ट्रक का ड्राइवर है. वह हादसे के वक्त ट्रक के पीछे खड़ा था. सूत्रों ने बताया कि हादसे के शिकार वाहन में बाराती सवार थे, शादी में शामिल होने के बाद ओंकारेश्वर ज्योतिलि’ग के दर्शन के बाद इंदौर लौट रहे थे. सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसमें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में घायल आठ बारातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.