24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारे को सोनिया गांधी से उनकी चिट्ठी की पावती मिली

अहमदनगर: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने संसद में जन लोकपाल विधेयक पारित कराने के बारे में दो दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जो चिट्ठी लिखी थी, उन्हें मंगलवार को उसकी पावती मिल गई. हजारे के निजी सचिव दत्ता अवारी ने कहा, ‘‘यह अन्ना के पत्र की पावती भर है. ‘‘गांधीवादी नेता ने जन […]

अहमदनगर: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने संसद में जन लोकपाल विधेयक पारित कराने के बारे में दो दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जो चिट्ठी लिखी थी, उन्हें मंगलवार को उसकी पावती मिल गई.

हजारे के निजी सचिव दत्ता अवारी ने कहा, ‘‘यह अन्ना के पत्र की पावती भर है. ‘‘गांधीवादी नेता ने जन लोकपाल विधेयक को तत्काल पारित कराने की अपनी मांग को लेकर मंगलवार को जिले के रालेगण सिद्धी में अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु की. उनका कहना है कि सरकार को इस मुद्दे पर अपना वादा पूरा करना चाहिए.

इसी बीच सांसद और स्वभिमानी शेतकारी संघटन के प्रमुख राजू शेट्टी ने जन लोकपाल के लिए हजारे के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करने की घोषणा करते हुए उन्हें एक पत्र भेजा. अवारी ने बताया कि 200 से अधिक संगठनों ने हजारे को अपना समर्थन पत्र भेजा है.

उन्होंने कहा, ‘‘हजारे के उपवास के पहले दिन उनके समर्थकों ने महाराष्ट्र में जिला मुख्यालयों और तहसील कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया. ‘‘ उन्होंने बताया कि स्वयंसेक सांसदों को पत्र लिखेंगे और उनसे यह सुनिश्चित करने की अपील करेंगे कि वे इस बात के लिए पूरा जोर लगा दें कि शीतकालीन सत्र में जन लोकपाल विधेयक पारित हो जाए.

अवारी के अनुसार पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी कल हजारे से मिलने आएंगी. हजारेबुधवार कोयहां दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति एवं नस्लवाद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की मोम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.अवारी के अनुसार कलाकार सुनील कंडाल्लूर ने यह प्रतिमा बनायी है. अनावरण के बाद प्रतिमा लोनावाला मोम संग्रहालय ले जायी जाएगी जहां उसे औपचारिक रुप से स्थापित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें