नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल सेंचुरियन में होने वाले तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में एक कैच या स्टंप करने पर क्रिकेट के इस प्रारुप में 300 या इससे अधिक शिकार करने वाले विकेटकीपरों के क्लब में शामिल हो जायेंगे.
धौनी ने अब तक 237 वनडे मैचों में 299 शिकार किये हैं जिसमें 220 कैच और 79 स्टंपिंग शामिल हैं. एक और बल्लेबाज को कैच या स्टंप करने पर वह 300 या इससे अधिक शिकार करने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले विकेटकीपर बन जायेंगे.
वनडे में सर्वाधिक शिकार का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर है जिन्होंने 287 मैच में 472 शिकार ( 417 कैच और 55 स्टंप ) किये हैं. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर का नंबर आता है. बाउचर ने 295 मैच में 424 शिकार ( 402 कैच, 22 स्टंप ) किये हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा ने विकेटकीपर के रुप में जो 313 मैच खेले उनमें उन्होंने 423 शिकार ( 336 कैच और 87 स्टंप ) किये.संगकारा के नाम पर सर्वाधिक स्टंप आउट करने का रिकार्ड है और धौनी उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं.