मुंबई : एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने शीना बोरा हत्या मामले में गिरफ्तार पीटर मुखर्जी की न्यायिक हिरासत अवधि को 25 जनवरी तक बढा़ दिया है. पहले की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें मजिस्ट्रेट आर वी अडोने के समक्ष पेश किया गया.
Advertisement
पीटर मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 25 तक बढा़ई गई
मुंबई : एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने शीना बोरा हत्या मामले में गिरफ्तार पीटर मुखर्जी की न्यायिक हिरासत अवधि को 25 जनवरी तक बढा़ दिया है. पहले की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें मजिस्ट्रेट आर वी अडोने के समक्ष पेश किया गया. पीटर के परिवार के सदस्यों के साथ ही विधि खन्ना (इंद्राणी […]
पीटर के परिवार के सदस्यों के साथ ही विधि खन्ना (इंद्राणी मुखर्जी और उनके पहले पति संजीव खन्ना की बेटी) भी अदालत में मौजूद थी. पीटर के वकील कुशल मोर ने परिवार के सदस्यों से मिलने देने की अनुमति मांगी जिसे अदालत ने मंजूरी दे दी.
पीटर (59) को षड्यंत्र में कथित तौर पर भूमिका निभाने के लिए 19 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था. वह दो हफ्ते तक सीबीआई की हिरासत में रहे. इस मामले में पीटर की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं. वह आर्थर रोड जेल में बंद हैं, जहां सह आरोपी संजीव खन्ना और इंद्राणी के पूर्व चालक श्यामवीर राय भी बंद हैं.
इंद्राणी की बेटी शीना (24) की अप्रैल 2014 में हत्या हो गई थी और उसके शव को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की एक जंगल में जला दिया गया था. वह इंद्राणी और उसके एक अन्य पति की बेटी थी. सीबीआई का कहना है कि वित्तीय लेन देन के चक्कर में शीना की हत्या हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement