नयी दिल्ली : केबल ऑपरेटरों के एक संगठन ने आज दावा किया कि सरकार के डिजिटलीकरण अभियान के कारण उन पर काफी खराब असर हुआ और दावा किया कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का यह भी एक कारण रहा.
केबल ऑपरेटर फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष रुप शर्मा ने कहा, ‘‘नयी डिजिटलीकरण नीति में केबल टीवी ऑपरेटरों को बाध्य किया गया कि नियंत्रण कुछ एमएसओ को सौंप दिया जाए जिसे धनी प्रसारक समूहों का समर्थन है. इसके कारण सभी केबल नेटवर्क को छह महीने से लेकर साल भर के अंदर डिजिटल केबल में बदलना आवश्यक हो गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसे जल्दबाजी में लागू करने के कारण सरकार ने उद्योग को आने वाले समय में अनिश्चितता की स्थिति में डाल दिया.’’