24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढः भाजपा में जीत का जश्न, कांग्रेस में मायूसी

जीते आगे भाजपा 49 00 कांग्रेस 39 00 अन्य 2 00 रायपुर :छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के सभी सीटों के परिणाम आ गये हैं. राज्य में बीते दस साल से सत्तारुढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार बहुमत प्राप्त किया है. भाजपा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर में भाजपा ने कांग्रेस […]

जीते आगे
भाजपा 49 00
कांग्रेस 39 00
अन्य 2 00

रायपुर :छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के सभी सीटों के परिणाम आ गये हैं. राज्य में बीते दस साल से सत्तारुढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार बहुमत प्राप्त किया है. भाजपा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर में भाजपा ने कांग्रेस को मात दी. भाजपा को 49 सीटें मिली है जबकि कांग्रेस को 39 सीटें मिली. वहीं अन्य पार्टियों को दो सीटें मिली.

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार जीत के साथ ही राजधानी रायपुर समेत राज्य के सभी जिलों में जश्न का माहौल है. वहीं भाजपा कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ सड़कों पर उतर आए हैं. राजधानी रायपुर समेत राज्य के सभी 27 जिला मुख्यालयों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है. राज्य निवार्चन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में भाजपा ने निर्णायक बढ़त बना ली है. राज्य में भाजपा ने अभी तक 37 सीटों में विजय हासिल की है और वह 12 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस को राज्य में 34 सीटों में जीत मिली और वह पांच सीटों पर आगे है. वहीं बहुजन समाज पार्टी एक तथा अन्य ने एक सीटों पर जीत हासिल की है.

छत्तीसगढ़ के 90 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत के लिए 46 सीटों की आवश्यकता है तथा अभी तक मिले रुझानों के अनुसार भाजपा यहां सरकार बना रही है.

राज्य में जब मतगणना प्रारंभ हुई तब कुछ देर बाद कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी और दोपहर तक कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल था लेकिन जैसे-जैसे मतगणना का कार्य आगे बढ़ा, भाजपा ने निर्णायक बढ़त बना ली और कांग्रेस खेमे में मायूसी छा गई। वहीं कांग्रेस ने राज्य में अपनी हार स्वीकार कर ली.

छत्तीगसढ़ में भाजपा की जीत के साथ ही यहां कार्यकर्ता ढोल ताशे लेकर सड़कों पर निकल आए और खूब आतिशबाजी करने लगे तथा मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. राज्य में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस जीत के लिए राज्य की जनता को बधाई दी है तथा विकास कार्यो पर जनता की मुहर कहा है वहीं कांग्रेस ने हार स्वीकार करते हुए वरिष्ठ नेताओं की हार का ठीकरा भीतरघात पर फोड़ा है. हालांकि, अब पार्टी हार की समीक्षा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें