पटियाला: दिल्ली के करोड़ों रुपये के अंतरराष्ट्रीय नशीला पदार्थ गिरोह के सरगना देव बहल का संबंध माफिया डॉन दाउद इब्राहिम और उसके भाई अनीस से है. यह खुलासा पंजाब पुलिस की जांच से हुआ है.
पटियाला के एसएसपी हरदयाल सिंह मान ने आज कहा कि बहल को दो दिनों पहले उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होने से पहले वह इब्राहिम बंधुओं के साथ सोने की तस्करी में संलिप्त था.
मान ने कहा कि बहल ने अपने कॅरियर की शुरुआत 80 के दशक में की और 1983-88 के दौरान वह अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह में दाउद इब्राहिम के निर्देश पर अनीस के साथ काम करता था.