नयी दिल्ली : पठानकोट एयरबेस के गेट के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा बल अब उससे पूछताछ कर रही है. संदिग्ध ने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा और काले रंग की जैकेट पहन रखा है. कॉबिंग ऑपरेशन के दौरान भी पूरे इलाके की तलाशी ली गयी.
#FLASH: One suspected person apprehended by Army at the gate of Indian Air Force station in #Pathankot
— ANI (@ANI) January 6, 2016
इससे पहले खबर आयी कि अभी इस इलाके में और आतंकी के छिपे होने की संभावना है. दो संदिग्धों को देखे जाने की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रखा था. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान और तेज कर दिया है.
सुबह खबर आयी कि आर्मी के बेस कैंप के पास पंधेर गांव के ग्रामिणों ने संदिग्ध युवकों को उस एरिया में देखा है.गांववालों ने पुलिस को जानकारी दी है कि सेना की वर्दी पहनकर दो संदिग्ध युवक खेतों में गूम रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि वह पूरी तरह संदिग्ध हैं वरना वे गांववालों को देखकर गन्ने के खेतों में छुपते नहीं.