नयी दिल्ली : नयी जनगणना में चौंकाने वाले आंकड़े आये हैं. छत्तीसगढ़ में बच्चियों की संख्या कम हो रही है. शून्य से छह आयुवर्ग में प्रति हजार लड़कों के पीछे 969 बच्चियां हैं, जबकि 20 वर्ष पहले यह संख्या 984 थी. हालांकि एक दशक में पुरुषों की तुलना में महिलाओं का अनुपात जरूर बढ़ा है.
नयी जनगणना के अनुसार महिला-पुरु ष का अनुपात 10 सालों में 989 से बढ़ कर 991 प्रति हजार हो गया है, लेकिन बच्चियों के मामले में चिंताजनक स्थिति है. वर्ष 2001 की जनगणना में प्रति हजार लड़कों की तुलना में बच्चियों की संख्या 975 थी, जो इस बार छह और कम हो गयी है.