शुक्रवार यानी वर्ष 2016 के पहले दिन की 10 बड़ी खबरें आपके लिए प्रभात खबर डॉट कॉम एक जगह पेश कर रहा है. आज वर्ष के पहले दिन कई ऐसी पहल हुई, जोदूरगामीअसरडालनेवाली हैं. जैसे, दिल्ली में ऑड इवेन फार्मूला लागू करना,गायकअदनान सामी को भारतीय नागरिकता मिलना, बिहार की नीतीश सरकार के सभी मंत्रियों द्वारा संपत्ति का एलान,तीन साल में सबको एलपीजी व हेल्पलाइननंबर व मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल के नेतृत्व में सेंसर बोर्ड के पुनर्गठन के लिए नयी समिति का गठन किया जाना आदि. हमारी टीम ने आज खबरों के चयन में एक हद तक सकारात्मकता का ध्यान रखा है. तो पढिए 10 प्रमुख खबरें:
जम्मू कश्मीर हाइकोर्ट ने राज्य के झंडे पर लगायी रोक
जम्मू :जम्मू उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने एकल पीठ द्वारा राज्य सरकार को सरकारी भवनों और सांविधानिक प्राधिकारियों के वाहनों पर राज्य का झंडा लहराने के बारे में दिये गये आदेश पर आज रोक लगा दी. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव फारुख खान ने एकल पीठ के आदेश को चुनौती देते हुए न्यायमूर्ति ताशी रबस्तान और न्यायमूर्ति बंसी लाल भट की पीठ के सामने याचिका दायर की थी.
दिल्ली में ऑड, इवन फार्मूला लागू
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर में आजसेट्रायलआधार पर वाहनों के लिए ऑड इवन फॉर्मूला लागू हो गया. इसके तहत सम तारीख को सम नंबर की कार व विषम तारीख को विषम नंबर की कार चलनी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज सम विषम योजना को स्थायी तौर पर लागू ना करने की बात कहते हुए साफ किया कि प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर इसे समय समय पर लागू किया जा सकता है. उन्होंने केंद्र पर नौकरशाहों की हडताल को भड़काकर योजना के कार्यरन्वयन से एक दिन पहले इसे बिगाड़ने करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह 15 जनवरी तक जारी रहेगा. इसके बाद हम इसे रोक देंगे और पुनर्मूल्यांकन करेंगे. दुनिया में कहीं भी इस योजना को स्थायी रूप से लागू नहीं किया गया. यह व्यवहारिक रुप से संभव नहीं है. जब भी प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, इसका हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने पर अगले दो-तीन महीनों में फिर से कुछ दिनों के लिए बंदिशें लागू की जा सकती हैं.
आखिकार अशोक खेमका को मिला प्रमोशन
चंडीगढ़ : अपनी ईमानदारी व अपनी खास कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले आइएएस अधिकारी अशोक खेमका को आखिरकार प्रमोशन मिल गया है. हरियाणा सरकार ने उन्हें प्रधान सचिव के रूप में प्रोन्नत किया है. अशोक खेमका कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की भूमि खरीद की जांच को लेकर चर्चा में आये थे. अशोक खेमका के संबंध में मीडिया में हमेशा ये खबरें आयीं कि सरकारों ने हमेशा उनकी क्षमता से कम कापद उन्हें दिया. अशोक खेमका ने वाड्रा व डीएलएफ कंपनी के बीच भूमि के लेन-देन का खुलासा हरियाणा सरकार के भूमि व भूमि निबंधन विभाग के महानिरीक्षक के रूप में किया था.
भारतीय नागरिक बने गायक अदनान सामी
नयी दिल्ली: पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने आज भारतीय नागरिक बनने के बाद कहा कि भारत में कोई असहिष्णुता नहीं है. यहां नार्थ ब्लॉक में अपनी पत्नी रोया की उपस्थिति में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू से नागरिकता प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद मुस्कुराते हुए सामी ने अपना प्रसिद्ध गीत ‘तेरी उंची शान है मौला….. मुझको भी लिफ्ट करा दे’ गाया.
जब उनसे अभिनेताओं- आमिर खान और शाहरुख खान द्वारा देश में कथित बढती असहिष्णुता को लेकर चिंता प्रकट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी को अपनी राय बनाने का हक है और उनका बयान शायद उनके अनुभव पर आधारित हो. उन्होंने कहा, ‘‘यदि असहिष्णुता होती मैंने भारतीय नागरिकता नहीं ली होती. मैंने कभी असहिष्णुता महसूस नहीं की. भारत में कोई असहिष्णुता नहीं है.’
बिहार सरकार के मंत्रियों ने दिया संपत्ति का ब्योरा
पटना :मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारएवंउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत बिहार के सभी मंत्रियों नेआज अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.जानकारीके मुताबिकसीएमनीतीशके पास फोर्ड ईकोस्पोर्ट और सैंट्रो कार है. वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी के पास कोई गाड़ी नहीं है. जबकि लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पास 15 लाख रुपये कीबाइक है.
नीतीश के मंत्रियों ने ये ब्योरा कैबिनेट सचिवालय से संबंधित साइट पर साझा किया है. जानकारी के मुताबिक मंत्री मंजू वर्मा के पास अपनी कार नहीं है. जबकि मंत्री महेश्वर हजारी के पास पजेरो स्पोर्ट्स गाड़ी है. मंत्री अवधेश सिंह की ओर से घोषित संपत्तिकेमुताबिक उनके पास फॉर्च्यूनर और बोलेरो गाड़ी है. मंत्री आलोक मेहता के पास अपनी गाड़ी नहीं है.वहीं मंत्री अशोक चौधरी के पास टोयोटा ऑल्टिसऔर स्कॉर्पियो गाड़ी है. उधर, मंत्री जयकुमार सिंह के पास फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और मारुति कार है. जबकि वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के पासचार कार और एक स्कूटर है. इसके साथ ही कुछ मंत्रियों के पास अपने नाम पर नहीं लेकिन पत्नी के नाम पर गाड़ियों का काफिला जरूर है.
कीर्ति ने दिया पार्टी को नोटिस का जवाब
नयी दिल्ली :भाजपा से निकाले जाने के अंदेशे से बेफिक्र निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने आज फिर से वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा और पार्टी से कहा कि जेटली पार्टी अनुशासन की आड़ नहीं ले सकते क्योंकि डीडीसीए के मामले का भाजपा से कोई संबंध नहीं है.
भाजपा की ओर से कल जारी कारण बताओ नोटिस में लगाए गए सभी आरोपों का बिंदुवार जवाब देते हुए आजाद ने कहा कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में ‘भ्रष्टाचार’ का मुद्दा वह बीते नौ वर्षों से उठाते आ रहे हैं और भाजपा ने उनसे एक बार भी नहीं कहा कि वह इसे नहीं उठाएं.
खुद को निलंबित किए जाने की पार्टी की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए आजाद ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे में ‘जेटली या पार्टी के किसी भी व्यक्ति का नाम’ नहीं लिया और पार्टी ने जेटली को डीडीसीए का प्रमुख नहीं बनाया था.
तीन साल में सबको एलपीजी, हेल्पलाइन भी जारी
नयी दिल्ली :सरकार ने आज वर्ष 2016 को ‘एलपीजी उपभोक्ताओं का साल’ घोषित किया. इसके साथ ही सरकार ने 2018 के अंत तक देश में सभी परिवारों को रसोई गैस (एलपीजी) उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. सरकार का इरादा ऑनलाइन बिल भुगतान सुविधा शुरू करने और पारदर्शी गैस सिलेंडर पेश करने का भी है.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘‘2016 का साल एलपीजी उपभोक्ताओं का वर्ष होगा. हम देशभर में कुकिंग गैस तक पहुंच और उपलब्धता बढ़ाने का प्रयास करेंगे. हमने आगामी तीन कैलेंडर सालों 2016, 2017 और 2018 तक समूची आबादी को एलपीजी उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है.’ प्रधान देश में रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी इमर्जेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 को शुरू किए जाने के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उपभोक्ता इस नंबर पर कॉल कर गैस लीक होने आदि की स्थिति में मदद के लिए कह सकते हैं.
ईरान व अमेरिका में बढ़ा तनाव
तेहरान :ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने अमेरिका द्वारा उनके देश पर लगाये जा सकने वाले नये प्रतिबंधों की आलोचना की है. यदि ये प्रतिबंध लागू होते हैं तो इससे बेहद मुश्किल के साथ की गयी वह परमाणु संधि खतरे में पड़ सकती है, जिसका अंतिम क्रियान्वयन कुछ ही सप्ताह के भीतर होना है. अपने रक्षामंत्री को लिखे पत्र में रुहानी ने कहा कि कल की खबरों में यह कहा गया था कि अमेरिकी वित्त विभाग की उन कंपनियों और लोगों को प्रतिबंधित सूची में डालने की योजना है, जिनके संबंध ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से हैंं. यह ‘शत्रुतापूर्ण एवं अवैध हस्तक्षेप’ हैं और इसका जवाब देना बनता है.
रुहानी की यह टिप्पणी दोनों देशों के बीच रिश्ते और अधिक खराब हो जाने के बाद आई है. रिश्तों में और अधिक तनाव उस समय आ गया था, जब अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कहा था कि एक ईरानी पोत ने पश्चिमी देशों के युद्धपोतों के पास कई रॉकेट दागे हैं. इन पश्चिमी युद्धपोतों में रणनीतिक होरमज जलडमरुमध्य में मौजूद यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन विमान वाहक भी शामिल था. ईरान के शक्तिशाली रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने रॉकेट दागने में अपने पोतों के शामिल होने से से इंकार किया है. रेवोल्यूशनरी गार्ड्स इस जलडमरुमध्य में ईरान के हितों की सुरक्षा करते हैं. इस मार्ग से विश्वभर का तेल बडी मात्रा में होकर गुजरता है. यह बल इस क्षेत्र में नियमित गश्त और अभ्यास करता है.प्रवक्ता जनरल रमेजान शरीफ ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह एक ‘मनोवैज्ञानिक अभियान’ के तहत 26 दिसंबर की कथित घटना की कहानी गढ रहा है.
मालटा में नहीं है ललित मोदी : इंटरपोल
इंटरपोल ने आज भारत सरकार को सूचित किया कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी मालटा में नहीं है, इसलिए वे उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकते हैं.
गौरतलब है कि इंटरपोल ने ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. कुछ दिनों पहले ललित मोदी की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकाने की तलाश की जा रही थी और मालटा में उनके होने की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन अब इंटरपोल ने यह दावा किया है कि वे मालटा में नहीं हैं.
ललित मोदी को मदद पहुंचाने के नाम पर पिछले दिनों नरेंद्र मोदी की सरकार की काफी फजीहत हुई थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे तक की मांग उठी थी.
श्याम बेनेगल बने सेंसर बोर्ड के लिए बनायी समिति के प्रमुख
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार सेंसर बोर्ड का पुनर्गठन करने जा रही है. इसके लिए सरकारने आज एक समिति बनायी है, जिसके प्रमुख प्रख्यात फिल्मकार श्याम बेनेगल बनाये गये हैं.