पणजी : तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ कथित यौन शोषण के मामले में पत्रिका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी और तीन अन्य गवाहों को गोवा पुलिस एक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए बुला सकती है.
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा, हमने अदालत से अनुमति मांगी है कि शोमा चौधरी और तीन अन्य गवाहों को बुलाया जाये और मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके बयान दर्ज कराये जायें. जांच एजेंसी ने मामले में तफ्तीश के शुरुआती स्तर पर शोमा से नयी दिल्ली स्थित तहलका के दफ्तर पर मिलकर भी उनका बयान दर्ज किया था.
तब तक उन्होंने पद नहीं छोड़ा था.अधिकारियों ने कहा कि शोमा का बयान मामले के लिए बहुत अहम है क्योंकि कथित यौन शोषण की घटना के बारे में उन्हें सबसे पहले जानकारी मिली थी.