नयी दिल्ली : दिल्ली में नकद और शराब परोसकर मतदाताओं को लुभाने की किसी भी कोशिश को रोकने के प्रयास के तहत आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी संभावना वाले क्षेत्रों में चौकसी के लिए विशेष अभियान चलाया है.
आप के एक नेता ने कहा, ‘‘हमने अपने ‘वोट की चौकदारी’ कार्यक्रम के तहत चुनाव से पहले नकद और शराब परोसने की पुरानी परंपरा पर रोक लगाने के लिए सभी प्रयास किए हैं. हमने अपने स्वयंसेवकों को तैनात किया है जिनके पास खुफिया कैमरे और मोबाइल फोन एप्पस हैं और वे उनकी मदद से ऐसी किसी घटना की तत्काल सूचना चुनाव आयोग को दे पायेंगे.’’ ये स्वयंसेवक शाम पांच बजे से कल तड़के तक झुग्गी बस्तियों, पुनर्वास कॉलोनियों जैसे इलाकों में कड़ी नजर रखेंगे जहां नकद और शराब परोसे जाने की संभावना है.
आप के नेता ने कहा, ‘‘इन स्वयंसेवकों की मदद हमारी 30-35 टीमें करेंगे जिन्हें रणनीतिक ढंग से तैनात किया गया है और इसके साथ ही हमारी कानूनी टीम भी पूरी रात चौकन्नी रहेगी.’’