जम्मू : चेनाब घाटी में भूकंप पीडि़तों के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आज जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ के लोगों को तत्काल राहत और पुनर्वास मुहैया कराने की मांग की.
माकपा ने प्रांतीय सचिव श्याम प्रसाद केसर ने संवाददाताओं से आज कहा, पीडि़तों को खाना, कंबल, दवा और नकदी मुहैया कराने के अलावा क्षेत्र के क्षतिग्रस्त घरों, स्कूल और अस्पतालों की छतों की मरम्मत के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए. केसर ने कहा कि इस क्षेत्र में भूकंप का खतरा बना रहता है और इस कारण उन्होंने सरकार से इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए कोई दीर्घकालिक योजना बनाने की मांग की है.