नयी दिल्लीः तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी के निवास के बाहर नामपट्टिका पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने आज लगातार दूसरे दिन दिल्ली भाजपा नेता विजय जॉली से पूछताछ की.
जॉली से साकेत पुलिस स्टेशन में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाहर आने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों से दूर रखने के लिए ‘‘षडयंत्र’‘ के तहत पुलिस उन पर निशाना साध रही है.
जॉली ने कहा, ‘‘ इस मामले में माफी मांगने के बाद भी मुङो निशाना बनाया जा रहा है. मुङो चुनावों से दूर रखने के लिए यह षडयंत्र है. यह राजनीति से प्रेरित है और मैं इसकी निंदा करता हूं.’‘जॉली सुबह करीब 10 बजे अपने वकीलों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उनसे पूछताछ की. उन्हें कल भी पेश होने के लिए कहा गया है.
जॉली और अन्य के खिलाफ साकेत पुलिस स्टेशन में विभिन्न कानूनों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह पूछे जाने पर कि क्या जॉली को गिरफ्तार किया जा सकता है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया है और जरुरत हुयी तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.’‘