नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने आज 2016 का भारत सरकार का कैलेंडर जारी किया, जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘‘राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और एजेंडा’ पर जोर दिया गया है. जेटली ने कहा कि तस्वीरों और संदेशों के माध्यम से यह कैलेंडर विकास के अनगिनत विषयों का प्रतिनिधित्व करता है जिसपर हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और राष्ट्रीय एजेंडा पर खास जोर दिया गया है.
Advertisement
अरुण जेटली ने 2016 का कैलेंडर जारी किया
नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने आज 2016 का भारत सरकार का कैलेंडर जारी किया, जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘‘राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और एजेंडा’ पर जोर दिया गया है. जेटली ने कहा कि तस्वीरों और संदेशों के माध्यम से यह कैलेंडर विकास के अनगिनत विषयों का प्रतिनिधित्व करता है जिसपर […]
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, तब, विकास के कैंलेंडर में कोई आखिरी तारीख नहीं होती। यह एक जारी प्रक्रिया होती है. मैं उम्मीद करता हूं कि वे सभी भी विकास के संदेश की शक्ति महसूस करेंगे जिन्हें कैलेंडर मिला, खास कर हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि।’ कैलेंडर कौशल विकास, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी कार्यक्रमों से ले कर जन धन पहल तक भाजपा सरकार की प्रमुख योजनाओं को उजागर करता है.
ऐसे समय जब सरकार पर विकास से ध्यान ‘‘हटाने’ के आरोप लग रहे हैं, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने इस मौके का इस्तेमाल विपक्ष पर हमला करने के लिए किया और कहा कि सत्तारुढ राजग खुद तय करेगा कि सरकार का एजेंडा क्या है.
राठौड ने कहा, ‘‘सरकार खुद तय करेगी कि उसके उद्देश्य और लक्ष्य क्या हैं, लेकिन कुछ लोग यह बताने का खुद जिम्मा लेते हैं कि उसके लक्ष्य क्या हैं.’ उन्होंने कहा कि कुछ लोग सवाल करते हैं कि सरकार अपनी ग्रामीण योजनाओं का विज्ञापन अंग्रेजी अखबारों में क्यों करती है. यह ‘‘बुद्धिजीवियों तक पहुंचने के लिए’जरूरी है. राठौड ने कहा कि यह इस लिए है ताकि ‘‘जो लोग सरकार की नीतियों के बारे में लिखते हैं, वे जानें कि ग्रामीण इलाकों और ग्रामीण लोगों के लिए इस तरह की नीतियां हैं.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement