24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोगड़िया के बेटे की शादी में संजय जोशी बने मेहमान

अहमदाबाद : विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के बेटे की शादी में भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री संजय जोशी के शामिल होने से गुजरात भाजपा का राजनीतिक तापमान चढ़ गया है. संजय जोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीस का आकड़ा माना जाता रहा है. यह माना जाता है कि इस वजह से […]

अहमदाबाद : विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के बेटे की शादी में भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री संजय जोशी के शामिल होने से गुजरात भाजपा का राजनीतिक तापमान चढ़ गया है. संजय जोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीस का आकड़ा माना जाता रहा है. यह माना जाता है कि इस वजह से संजय जोशी राजनीतिक बियबान में चले गये.

ध्यान रहे कि प्रवीण तोगड़िया व नरेंद्र मोदी के रिश्ते भी मधुर नहीं रहे हैं. दोनों के बीच के मतभेद पर अकसर खबरें आती रही हैं. ऐसे में तोगड़िया के बेटे की शादी में जोशी के निकोल पहुंचने पर हलचल बढ गयी है. संजय जोशी के समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाले पोस्टर भी भाजपा की बेचैनी बढाते रहे हैं. गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के क्षेत्र घाटलोडिया व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के क्षेत्र नारायणपुरा में भी हाल के दिनों में संजय जोशी के पोस्टर लगाये गये हैं, जिसमें लिखा है, संजय जोशी लावो, बीजेपी बचावाे यानीसंजयजोशी को लाइए, भाजपा को बचाइए.

सूत्रों का कहना है कि संजय जोशी न सिर्फ शादी के साथ नवदंपती के रिसेप्शन में भी शामिल हुए. कहा जा रहा है कि विवाह समारोह में पहुंची सीएम आनंदी बेन पटेल व दूसरे नेताओं से उनकी हल्की गुफ्तगू भी हुई. हालांकि जोशी ने खुद के पोस्टरों से अनभिज्ञता जाहिर की है. रविवार के शादी समारोह के बाद सोमवार को भी संजय जोशी अहमदाबाद में ही रुकने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें