नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करने वाले चुनाव सर्वेक्षणों के निष्कर्षों को खारिज करते हुए कहा कि ये जमीनी हकीकत नहीं दर्शाते क्योंकि लोग भाजपा और आप को वोट नहीं डालेंगे.
शीला से जब चुनाव सर्वेक्षणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इन चुनाव सर्वेक्षणों का कोई आधार नहीं है. हमें अपनी जीत का यकीन है. लोग भाजपा और आप से गुमराह नहीं होने जा रहे. मैं जर्रा बराबर भी चिंतित नहीं हूं.’’ मुख्यमंत्री से जब एक चुनाव सर्वेक्षण के बारे में पूछा गया जिसमें दावा किया गया है कि आप मुखिया अरविन्द केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट में उन्हें परास्त कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि ये सर्वेक्षण ‘‘पारदर्शी तरीके’’ से संचालित नहीं किए गए हैं.
शीला ने कहा, ‘‘मैं नहीं समझती कि चुनाव सर्वेक्षण जमीनी सच्चाई प्रतिबिंबित करते हैं. किसी आधार पर वे इस तरह के निष्कर्ष पर पहुंचे. मुझे शक है.’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि लोग स्पष्ट जनादेश देंगे. हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’’ जब उनसे दोबारा पूछा गया कि अगर कांग्रेस बहुमत नहीं ला पाती तो क्या वह आप का समर्थन लेने पर विचार करेंगी तो शीला ने कहा, ‘‘जब हालात आएंगे तो में जवाब दे सकूंगी.’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग कांग्रेस की हिमायत करेंगे क्योंकि उसने पिछले 15 साल से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.