नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज ‘मेक इन इंडिया’ पहल पर विशेष बल देते हुए बहु प्रतीक्षित सरलीकृत रक्षा खरीद प्रक्रिया शीघ्र ही जारी की जाएगी और अगले साल जून तक रक्षा खरीद नियमावली को अंतिम रूप दिया जाएगा. अपने मंत्रालय से संबद्ध सलाहकार समिति को यहां संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मिल जाने के बाद वर्तमान रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) में संशोधन पर उनके मंत्रालय में विचार चल रहा है.
Advertisement
वर्तमान रक्षा खरीद प्रक्रिया में संशोधन पर जल्द होगा फैसला : मनोहर पर्रिकर
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज ‘मेक इन इंडिया’ पहल पर विशेष बल देते हुए बहु प्रतीक्षित सरलीकृत रक्षा खरीद प्रक्रिया शीघ्र ही जारी की जाएगी और अगले साल जून तक रक्षा खरीद नियमावली को अंतिम रूप दिया जाएगा. अपने मंत्रालय से संबद्ध सलाहकार समिति को यहां संबोधित करते हुए पर्रिकर ने […]
यह समिति रक्षा विनिर्माण में ‘मेक इन इंडिया’ की राह आसान बनाने के लिए नीतिगत ढांचा तैयार करने, खरीद प्रक्रिया की बाधाओं को दूर करने के लिए डीपीपी -2013 में जरूरी संशोधन करने, तथा रक्षा खरीद के विभिन्न पहलुओं को सरल एवं तर्कसंगत बनाने के लिए नियुक्त की गयी थी. मंत्रालय के एक बयान के अनुसार इसके साथ ही रक्षा खरीद नियमावली आतंरिक मूल्यांकन के अंतर्गत है तथा जून, 2016 तक उसे अंतिम रूप दे दिये जाने की आशा है. शीर्ष रक्षा सूत्रों ने बताया है कि नई डीपीपी इस महीने में ही बन जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement