सीकर: संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि कांग्रेस का उद्देश्य आम आदमी की तरक्की, गरीबी दूर करना, समानता लाना है. इसके बाद भी कुछ लोग हमारे महान नेताओं एवं पार्टी पर उलटे सीधे इलजाम लगाते है.
सोनिया गांधी आज यहां कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव सभा को सम्बोधित कर रही थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि वह केवल बातों की, लोगों को गुमराह करने और खोखलेबाजों तथा सत्ता और निजी स्वार्थ की राजनीति करते हैं.
लेकिन सेवा भावना के बिना आप लोगों का दिल नहीं जीत सकते हैं.’’ सोनिया ने कहा कि संप्रग सरकार और कांग्रेस की राज्य सरकार ने दिल से आपकी सेवा की है. आप कांग्रेस पर विश्वास कर सकते हैं और हम उस विश्वास की रक्षा करेंगे. यही हमारा वादा और संकल्प है.
उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा के अधिकार के माध्यम से 6 से 14 साल तक के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार दिया है. मनरेगा के अन्तर्गत गांव के कम से कम 100 दिन के रोजगार का अधिकार दिया है और मुझे खुशी है कि आपके राजस्थान ने इसे बढाकर 150 दिन किया है.’’ सोनिया ने कहा कि वन अधिकार कानून के माध्यम से आदिवासी भाई-बहन को जंगलों की जमीन और उसकी उपज का अधिकार दिया है.
सोनिया ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये पंचायत राज संस्थाओं ने आरक्षण के अलावा स्वयं सहायता समूह के जरिये शत-प्रतिशत ब्याज पर कर्ज की सुविधा दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संप्रग सरकार ने सभी राज्यों के विकास के लिये बिना भेदभाव खूब धनराशि दी है. राजस्थान में जितनी भी धनराशि मिली, अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने उसका इस्तेमाल पूरी ईमानरी से किया है और विकास का काम किया है. आम नागरिक के जीवन में परिवर्तन लाये हैं और जरुरतमंदों तक उसका फायदा पहुंचाया है.
उन्होंने कहा कि किसान देश की प्रगति का एक मुख्य अंग है. अपने खून-पसीने से दिन-रात मेहनत कर देश की अन्न जरुरते पूरी करते है. इसलिये जब हमारे किसान तकलीफ में थे, तब उनके कर्ज माफ किये. उनकी उपज का समर्थन मूल्य इतना बढाया जितना किसी सरकार ने नहीं बढाया. आज किसानों को कर्ज की सुविधा दी है और सबसे जरुरी बात उन्हें भूमि अधिग्रहण कानून बनाकर दिया है. अब ग्रामसभा की अनुमति और जमीन मालिकों को सही मुआवजना दिये बिना जमीन नहीं ली जा सकेगी.