नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के कार्यालय पर सीबीआइ की छापेमारी के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली पर टीम केजीवाल द्वारा लगाये गये आरोपों पर भाजपा उनके बचाव में आ गयी है. संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि अरुण जेटली ईमानदार शख्स हैं और उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता.
वहीं, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जेटली का न तो इस्तीफा होगा और न ही संयुक्त संसदीय समिति ही बनेगी. ध्यान रहे कि कल कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने जेटली का इस्तीफा मांगा था. कांग्रेस ने तो डीडीसीए के कथित घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की.
उधर, आम आदमी पार्टी नये सिरे से अरुण जेटली पर हमले की योजना बना रही है. कल ही आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वे कल और खुलासे उनके संबंध में करेंगे. अभी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आशुतोष जैसे अहम आम आदमी पार्टी नेताओं की एक बैठक इस मुद्दे पर जारी है. वे लोग 12 बजे के आसपास प्रेस कान्फ्रेंस भी करने वाले हैं.