जयपुर: भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी दो दिन के राजस्थान दौरे पर कल सीकर पहुंचेंगे.भाजपा प्रवक्ता विमल कटियार के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 28 नवम्बर को सीकर, अजमेर और पाली जिले के सुमेरपुर में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे. मोदी अगले दिन 29 नवम्बर को पोकरण और […]
जयपुर: भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी दो दिन के राजस्थान दौरे पर कल सीकर पहुंचेंगे.भाजपा प्रवक्ता विमल कटियार के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 28 नवम्बर को सीकर, अजमेर और पाली जिले के सुमेरपुर में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे. मोदी अगले दिन 29 नवम्बर को पोकरण और जोधपुर में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे.
भाजपा सूत्रों के अनुसार मोदी का दो दिवसीय चुनावी दौरा पहले से तय नहीं था. लेकिन चुनाव प्रचार की समीक्षा करने के बाद दो दिवसीय दौरे का कार्यक्रम तय किया गया है. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की दो सौ में से 199 सीटों के लिए एक दिसम्बर को मतदान होगा और 8 दिसम्बर को मतगणना होगी.