नयी दिल्ली : परमाणु उर्जा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास देसी बम विस्फोट होने के कुछ समय के बाद बताया कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र सुरक्षित है और सामान्य तरीके से काम कर रहा है.
अधिकारी ने कहा संयंत्र ठीक से काम कर रहा है और पूरी तरह सुरक्षित है.संवाददाताओं ने उनसे तिरुनेलवेली जिले के आईडिनागराई सुनामी कालोनी में हुए विस्फोट के बारे में पूछा था. विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं.
नयी दिल्ली में गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि देसी बम दुर्घटनावश फट गया. उन्होंने बताया कि परमाणु संयंत्र से करीब 15 किमी दूर सुनामी कालोनी में कुछ असामाजिक तत्व अपने झोपड़े में विस्फोटक तैयार कर रहे थे. लेकिन शाम छह बज कर करीब 40 मिनट पर देसी बम दुर्घटनावश फट गया.