नयी दिल्ली :यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे तरुण तेजपाल की मुसीबतें बढ़ गई हैं. अग्रिम जमानत याचिका पर जहां तेजपाल को दिल्ली उच्च न्यायालय से तत्काल कोई राहत नहीं मिली, वहीं उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक उन्हें अपने समक्ष उपस्थित होने को कहा है.
गोवा पुलिस के फैसले ने तेजपाल की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ा दी है लेकिन डीआईजी ओ पी मिश्र ने इस संबंध में अपनी रणनीति पर चर्चा करने से इंकार कर दिया कि अगर वह जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे तो क्या किया जाएगा.