पणजी : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार तहलका संपादक तरुण तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने गोवा आ कर अधिकारियों के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने की इच्छा जताई है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम उजागर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस की अधिकारी सुनीता सावंत ने कल फोन पर महिला पत्रकार से संपर्क किया था. महिला पत्रकार ने जांच अधिकारी से सहयोग करने की इच्छा जताई.
अधिकारी ने कहा, अगर महिला गोवा का सफर करती है तो मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान आईपीसी की धारा 164 (अपराध स्वीकृति और बयान दर्ज किया जाना) के तहत दर्ज किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि हालांकि गोवा पुलिस ने मुंबई में रह रही महिला पत्रकार से अभी तक मुलाकात नहीं की है, उसके साथ जांच अधिकारी की पहली वार्ता बेहद फलदायी रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, उसने (महिला पत्रकार ने) बहुत सारी ऐसी चीजों की चर्चा की जिसका उल्लेख ईमेल में भी नहीं है. यह तरुण तेजपाल के खिलाफ जा सकता है.