एजल : मिजोरम की 40 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनावों के लिए आज 75 प्रतिशत मतदान हुआ और मतदान शांतिपूर्ण रहा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपराह्न साढ़े तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां मतदान साढ़े तीन बजे खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण था.
एजल के कई मतदान केंद्रों पर दोपहर तक धीमा मतदान देखा गया. वहीं यहां के मिशन वेंग और थाकथिंग इलाकों में मतदान शुरु होने से पहले ही लंबी लंबी कतारें लगी देखी गयीं. मुख्यमंत्री लल थनहवला और उनकी पत्नी लल रिलीयनी ने जरकाव्त इलाके के बाबुतलांग में स्थित जरकाव्त-दो मतदान केंद पर मतदान किया. मुख्यमंत्री और उनके 11 मंत्री चुनावी मैदान में खड़े कांग्रेस के 142 उम्मीदवारों में शामिल हैं.