27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिजोरम में 75 प्रतिशत मतदान

एजल : मिजोरम की 40 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनावों के लिए आज 75 प्रतिशत मतदान हुआ और मतदान शांतिपूर्ण रहा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपराह्न साढ़े तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां मतदान साढ़े तीन बजे खत्म हो गया. उन्होंने कहा […]

एजल : मिजोरम की 40 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनावों के लिए आज 75 प्रतिशत मतदान हुआ और मतदान शांतिपूर्ण रहा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपराह्न साढ़े तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां मतदान साढ़े तीन बजे खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण था.

एजल के कई मतदान केंद्रों पर दोपहर तक धीमा मतदान देखा गया. वहीं यहां के मिशन वेंग और थाकथिंग इलाकों में मतदान शुरु होने से पहले ही लंबी लंबी कतारें लगी देखी गयीं. मुख्यमंत्री लल थनहवला और उनकी पत्नी लल रिलीयनी ने जरकाव्त इलाके के बाबुतलांग में स्थित जरकाव्त-दो मतदान केंद पर मतदान किया. मुख्यमंत्री और उनके 11 मंत्री चुनावी मैदान में खड़े कांग्रेस के 142 उम्मीदवारों में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें