नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने एक आपत्तिजनक बयान देकर फंस गये हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर में आप के नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ऐसी बात बोल गये जो उन्हें नहीं बोलनी चाहिए थी. उन्होंने पद्मश्री अवार्ड को भी […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने एक आपत्तिजनक बयान देकर फंस गये हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर में आप के नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ऐसी बात बोल गये जो उन्हें नहीं बोलनी चाहिए थी. उन्होंने पद्मश्री अवार्ड को भी नहीं छोड़ा और इस पर भी अपत्तिजनक बयान दे डाला.
विश्वास ने अपने ऊपर हुए स्टिंग ऑपरेशन पर सफाई देते हुए कहा कि दो रुपये की हांडी फूटी,कुत्ते की जात पहचानी. उन्होंने कहा कि समय आने पर सब हुछ साफ हो जाएगा की इसके पीछे किसका हाथ है.कुमार विश्वास ने राहुल को कहा कि वह दिन भर पोगो चैनल देखते रहते हैं और कुछ भी नहीं करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं पद्मश्री अवार्ड को अपने जूते की नोंक पर रखता हूं, क्योंकि कांग्रेस उन लोगों को पद्मश्री अवार्ड देती है जिन्हें वो आमंत्रित करती है.