22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्धन की हालत बहुत ही गंभीर

नयी दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता एबी बर्धन की हालत ‘बहुत नाजुक’ बनी हुई है. उन्हें पक्षाघात के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने बताया, ‘‘उनकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है. चिकित्सक उनकी हालत में सुधार के लिए […]

नयी दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता एबी बर्धन की हालत ‘बहुत नाजुक’ बनी हुई है. उन्हें पक्षाघात के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने बताया, ‘‘उनकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है. चिकित्सक उनकी हालत में सुधार के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.” इससे पहले भाकपा ने एक बयान में कहा, ‘‘बर्धन गंभीर है लेकिन लड रहे हैं. उनको मस्तिष्काघात हुआ था. उनको देख रहे चिकित्सक उन्हें बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.” अस्पताल जाकर बर्धन की खैरियत जानने वालों में जदयू अध्यक्ष शरद यादव, फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव देवव्रत बिश्वास, दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय तथा कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी शामिल रहे.

राजा ने कहा, ‘‘बर्धन के बेटे गुरुवार को अस्पताल पहुंचे जहां उनकी बेटी पहले से उनके पास हैं.” बर्धन ट्रेड यूनियन आंदोलन और महाराष्ट्र में वाम राजनीति की अग्रणी हस्ती रहे हैं. उन्होंने 1957 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में जीत दर्ज की थी. बाद में वह भारत की सबसे पुरानी ट्रेड यूनियन ‘ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ के महासचिव और फिर अध्यक्ष बने. बर्धन 1990 के दशक में दिल्ली की राजनीति में पहुंचे और भाकपा के उप महासचिव बने. 1996 में वह इंद्रजीत गुप्त की जगह पार्टी के महासचिव बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें