28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जासूसी प्रकरण में केंद्र कोई भूमिका नहीं निभाएगा : खुर्शीद

फरुखाबाद: केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि कथित रुप से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर एक महिला की जासूसी कराये जाने के मामले में केंद्र सरकार अभी कोई भूमिका नहीं निभाएगी. मामले पर महिला आयोग गौर कर रहा है और वही इस पर उचित निर्णय लेगा. अपने संसदीय निर्वाचन […]

फरुखाबाद: केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि कथित रुप से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर एक महिला की जासूसी कराये जाने के मामले में केंद्र सरकार अभी कोई भूमिका नहीं निभाएगी. मामले पर महिला आयोग गौर कर रहा है और वही इस पर उचित निर्णय लेगा. अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर आये खुर्शीद ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि गुजरात में कथित रुप से मोदी के इशारे पर एक महिला की जासूसी सम्बन्धी प्रकरण में केंद्र सरकार अभी कोई भूमिका नहीं निभाने जा रही है. इस मामले को महिला आयोग देख रहा है और वही कोई निर्णय लेगा.

उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने सहयोगी अमित शाह को ‘कूड़ादान’ बना रखा है जिसमें वह खुद पर पड़ा सारा कूड़ा डाल देते हैं. वह समय दूर नहीं है जब यह कूडेदान भर जाएगा और सारा कूड़ा बिखर जाएगा. खुर्शीद ने आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े हालिया स्टिंग आपरेशन से सम्बन्धित सवाल पर कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि क्या रिश्वत का धन आप के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने लिया या नहीं. इस पर अभी सब मौन साधे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें