नयी दिल्ली : अब आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों को रेलवे टिकट की फटाफट बुकिंग के लिए ई वॉलेटनाम की एक नयी सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है.. यह एक वर्चुअल वॉलेट की तरह काम करता है, जिसका इस्तेमाल यूजर टिकट शुल्क अदा करने के लिए कर पाएगा. यानी अब यूजर को टिकट के पैसे चुकाने के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग की आवश्यकता नहीं होगी.
क्या है ई-वॉलेट
ई-वॉलेट आईआरसीटसी की साइट पर उपलब्ध एक तरह का ऑनलाइन प्रीपेड अकाउंट है, जिसमें आप टिकट बुकिंग के लिए रुपये जमा कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर उन रुपयों का इस्तेमाल टिकट शुल्क अदा करने के लिए किया जा सकेगा.
अब जल्दी बुक होगा आपका टिकट
इस प्रीपेड अकांउट की सुविधा से अब आपका टिकट पहले के मुकाबले जल्दी बुक हो सकेगा. यह आपके आम बैंक अकाउंट की तरह ही है, जहां आप पहले से जमा रुपये का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि ‘ई-वॉलेट’ में जमा रुपये का इस्तेमाल आप सिर्फ आईआरसीटीसी की साइट पर ही कर पाएंगे.
कैसे करें ई-वॉलेट के लिए रजिस्टर
अगर आप टिकट बुक कराने लिए ई-वॉलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ई-वॉलेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यहां आपको अपने पैन कार्ड का नंबर और अपने नाम का पहला शब्द टाइप करना होता है। इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, जहां आप ई-वॉलेट के लिए रुपये ट्रांसफर कर अपना पासवर्ड बना सकते हैं। आप ई-वॉलेट का इस्तेमाल आईआरसीटीसी की साइट पर किसी अन्य प्रोडक्ट की खरीदारी के लिए भी कर सकते हैं. ई-वॉलेट में आप 100 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक जमा कर सकते हैं.
कैसे करेंगे इस्तेमाल
ऑनलाइन शॉपिंग और टिकट बुकिंग के लिए ई-वॉलेट की सुविधा लेने के लिए साइट पर लॉगइन के बाद प्रोडक्ट या टिकट सलेक्ट कर पेमेंट ऑप्शन में आपको ई-वॉलेट पर क्लिक करना होगा. जहां अपना ट्रांजिकशन पासवर्ड डालने के बाद आप जमा पैसों का इस्तेमाल कर पाएंगे.
ई-वॉलेट से फायदा
अभी तक हम आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करने के लिए जिन पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करते थे, उसमें पेमेंट के लिए साइट को संबंधित बैंक से ऑनलाइन जुड़ना और गेटवे पेमेंट बैंक के सर्वपर पर जाना होता था. इसमें काफी समय लगता है और कई बार पेमेंट फेल भी हो जाता है. लेकिन अब इस नई सुविधा से आईआरसीटीसी को अपने ही साइट से पेमेंट लेना होगा, यानी समय की बचत होगी.
टिकट रद्द करने की स्थिति में भी अब रिफंड किया हुआ पैसा जल्द ही आपके ई-वॉलेट अकाउंट में आ जाएगा. हालांकि ई-वॉलेट का इस्तेमाल आप आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करने के लिए सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक नहीं कर पाएंगे.