राजगढ़ (मप्र): कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा कि भाजपा और शिवराज सिंह को सपने आते हैं तो सिर्फ मेरे आते हैं. उन्होंने आज ही एक विज्ञापन प्रकाशित करवाया है जिसकी कीमत तीन करोड़ है. अगर यही रुपए मुङो देते तो मैं जनता के लिए कहीं मंदिरों में दान में दे देता, कितने ही गरीबों का भला हो सकता था.
सिंह ने आज पचोर में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णमोहन मालवीय के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा कि हमने 1998 से 2003 के बीच मुफ्त बिजली दी. आरक्षण, पंचायती राज, शिक्षाकर्मी व्यवस्था दी तो क्या बुरा किया, वहीं भाजपा ने जितनी बिजली उतने दाम 100 दिन में 24 घंटे बिजली, पचार हजार तक के किसानों के कर्ज माफ के वादे किए थे जो सिर्फ वादे ही रह गए, किसानों को मिले तो सिर्फ बिल.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है वहां समग्र सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन 700 रुपए मिलती है, यहां सिर्फ 150 रुपए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में इस समय किसान, व्यापारी सब दुखी हैं, सुखी हैं तो सिर्फ कंट्रोल की दुकान वाले सेल्समेन और भाजपा के कार्यकर्ता. उन्होंने गरीबों की बजाय लखपतियों के गरीबी रेखा के राशन कार्ड बना दिए जबकि गरीब राशन कार्ड के लिए भटक रहे हैं. गरीबों के राशन कार्ड बनवाने के लिए पैसों की मांग की जाती है.