देहरादून : विजय बहुगुणा सरकार द्वारा रामदेव के ट्रस्ट पर जमीन के कानून के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज करने के एक दिन बाद उत्तराखंड में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने योग गुरु के पुतले फूंके और उनकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.
कांग्रेस कार्यकर्ता सभी 13 जिला मुख्यालयों में पार्टी कार्यालय के बाहर एकजुट हुए और रामदेव के पुतले फूंके. प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता राजीव महर्षि ने कहा, ‘‘रामदेव ने न केवल उत्तराखंड के संसाधनों को लूटा बल्कि स्टांप ड्यूटी नहीं चुकाकर राज्य के राजस्व को भी चूना लगाया.’’
मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कल संवाददाताओं से कहा कि रामदेव के पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के खिलाफ उत्तराखंड में जमीन कानून के उल्लंघन में 81 मामले दर्ज किए गए हैं. 81 मामले में से 29 मामले जमींदारी उन्मूलन एवं जमीन सुधार अधिनियम और भारतीय स्टांप अधिनियम की धारा 52 के तहत दर्ज हुए हैं.