नयी दिल्ली : बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली आज आगरा में 1 बजे होगी. वहीं दुसरी ओर बरेली में बृहस्पतिवार को बड़े जमावड़े होंगे.बरेली में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव गरजेंगे तो आगरा में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी.
दोनों दलों ने रैलियों के जरिये शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां पूरी कर ली हैं. सपा और भाजपा नेताओं का दावा है कि रैलियां ऐतिहासिक होंगी.बरेली के इस्लामिया मैदान में सपा की रैली में मुलायम सिंह के अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नगर विकास मंत्री आजम खां समेत अधिकतर मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.