रुद्रपुर: यहां की एक अदालत ने दो साल पहले हुए रुद्रपुर दंगों का आरोपी बनाये जाने के बाद से फरार चल रहे भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल को भगोड़ा घोषित कर दिया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष मिश्र ने दंगों की जांच कर रही सीबीसीआईडी की अर्जी पर रुद्रपुर के स्थानीय विधायक ठुकराल को भगोड़ा घोषित कर दिया. न्यायालय द्वारा विधायक को भगोड़ा घोषित किये जाने के बाद आज पुलिस ने उनके रुद्रपुर में आदर्श कालोनी स्थित आवास पर कुर्की की कार्रवाई किये जाने का नोटिस चस्पा कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अगर एक महीने के अंदर विधायक हाजिर नहीं हुए, तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी. गौरतलब है कि दो वर्ष पहले दो अक्टूबर को रुद्रपुर में दंगे भड़क उठे थे जिसमें चार लोगों की हत्या हो गयी थी और कई लोग घायल हो गये थे. गत वर्ष कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गयी थी जिसने विधायक ठुकराल सहित कई लोगों को भावनायें भड़का कर दंगे करवाने का दोषी पाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पिछले महीने गैर जमानती गिरफतारी वारंट जारी होने के बाद से विधायक ठुकराल फरार चल रहे हैं.