लखनऊ : उत्तर प्रदेश का गांव बिसाहड़ा एक बार फिर चर्चा में आ गया है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार गौ हत्या के प्रायश्चित के लिए दादरी के बिसाहड़ा गांव में गौ मूत्र का छिड़काव करके उसका शुद्धिकरण किया जाएगा. शुद्धिकरण का कार्यक्रम आज किया जाएगा. इस खबर के बाद राजनीति एक बार फिर गरमा सकती है. आपको बता दें कि इस साल सितंबर में गौ हत्या और गौ मांस खाने के अफवाह में मोहम्मद अखलाक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद देश में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया था. कई नेताओं ने इस मामले में विवादित बयान देकर मामले को गरम कर दिया था.
शुद्धिकरण को लेकर ग्रामीणों का विश्वास है कि अखलाक ने गौ हत्या की थी हालांकि इस दावे के लिए उनके पास कोई सबूत नहीं है. इस मामले की जांच के बाद पाया गया था कि वारदात वाले दिन अखलाक के घर से जिस मांस को पकाया जा रहा था वह मटन था. गांव के अधिकतर लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन ने गौ हत्या से जुडे़ तथ्यों को छिपाने का काम किया है.
बताया जा रहा है कि शुद्धिकरण का कार्यक्रम गांव के मंदिर की नई पुजारी साध्वी हर्षिता गिरि करेंगी.