22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिजोरम में मतदान के पहले चरण में होगा वीवीपीएटी का उपयोग

एजल : देश में पहली बार मिजोरम विधानसभा चुनाव में मतदान के पहले चरण में ‘‘वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल’’ :वीवीपीएटी: का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाएगा. चुनाव आयोग मतदाताओं के लिए इसका उपयोग आसान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.वीवीपीएटी वास्तव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से जुड़ी एक मशीन है जिसकी […]

एजल : देश में पहली बार मिजोरम विधानसभा चुनाव में मतदान के पहले चरण में ‘‘वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल’’ :वीवीपीएटी: का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाएगा. चुनाव आयोग मतदाताओं के लिए इसका उपयोग आसान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.वीवीपीएटी वास्तव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से जुड़ी एक मशीन है जिसकी मदद से मतदाता यह जांच सकता है कि उसका मतदान उसकी इच्छा के अनुरुप हुआ है या नहीं.

मतदाता के मतदान करने के तत्काल बाद वीवीपीएटी शीशे से ढके एक स्क्रीन पर चुनाव चिह्न तथा उस प्रत्याशी के नाम के साथ एक नन्हीं पर्ची मतपत्र के रुप में दिखाएगा जिसे वोट दिया गया हो। इसके बाद मात्र 3 से 4 सेकंड के अंदर यह पर्ची साथ में लगे बंद बक्से में चली जाएगी.कुल 40 विधानसभा सीटों वाले एजल जिले की दस विधानसभा सीटों में ही वीवीपीएटी का उपयोग किया जा रहा है.

वीवीपीएटी प्रणाली का पहला प्रायोगिक उपयोग हाल ही में नगालैंड के नोकसेन विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में किया गया था। अब मिजोरम पहला राज्य होगा जहां इसका बड़े पैमाने पर उपयोग होगा.मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार की निगरानी में राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कुमार वीवीपीएटी का उपयोग मतदाताओं के लिए आसान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

नई प्रणाली के बारे में मतदाताओं को बताने की निर्वाचन आयोग के पास कैसी योजना है ? इस सवाल के जवाब में कुमार ने कहा ‘‘हम दूरदर्शन और रेडियो पर मतदाताओं को वीवीपीएटी के बारे में बताने के लिए शैक्षिक विज्ञापन दे रहे हैं.’’ उन्होंने बताया ‘‘इन सभी दस विधानसभा सीटों पर सभी निर्वाचन केंद्रों में हम अंदर और बाहर दृश्य विज्ञापन दे रहे हैं और इसके उपयोग के बारे में पर्चे भी वितरित कर रहे हैं.’’

कुमार ने कहा ‘‘जो लोग टीवी और रेडियो के विज्ञापनों से वंचित रह जाएंगे वह उत्सुकतावश वीवीपीएटी का स्क्रीन दबा सकते हैं. इसलिए हम दसों विधानसभा सीटों के सभी मतदान केंद्रों में स्थानीय मिजो भाषा में विज्ञापन दे रहे हैं.’’मिजोरम में विपक्षी दलों ने, खास कर मिजो नेशनल फ्रंट ने चुनाव में वीवीपीएटी के उपयोग पर खुशी जाहिर की है.

राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा.करीब 6.86 लाख मतदाता 142 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें