जयपुर : एक पिता ने अपने चार बच्चों की चाकू मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया. यह घटना राजस्थान के चूरु जिले के सरदारशहर थाना इलाके में कल हुई. सरदारशहर थाना पुलिस के अनुसार गुलाब खां ने अपने चार बच्चों शहनाज (8), आरिफा (6), चूनकी (4), और बाबू (2) की हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की जानकारी उस समय लगी जब पडोसियों ने पुलिस को अनहोनी की संभावना जताते हुए पुलिस को सूचना दी.
BREAKING NEWS
पिता ने चार बच्चों की चाकू मार कर हत्या की
जयपुर : एक पिता ने अपने चार बच्चों की चाकू मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया. यह घटना राजस्थान के चूरु जिले के सरदारशहर थाना इलाके में कल हुई. सरदारशहर थाना पुलिस के अनुसार गुलाब खां ने अपने चार बच्चों शहनाज (8), आरिफा (6), चूनकी (4), और बाबू (2) की हत्या कर […]
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे कमरे में चारों बच्चों के खून से लतपथ शव मिले. पुलिस ने बताया कि आरोपी गुलाब खां का कल अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. झगडे के बाद पत्नी घर छोड़ कर चली गई थी. घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थी.
पुलिस ने तीन पुत्रियों और एक पुत्र के शव राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाये हैं. अभी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. पुलिस ने गुलाब खां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement