जयपुर :जयपुर के निर्वाचन अधिकारी ने हवामहल विधान सभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मौजूदा शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा को नोट बांटने के मामले में नोटिस देकर जवाब देने के लिए कहा है.
निर्वाचन विभाग सूत्रों के अनुसार निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर बृजकिशोर शर्मा से गत शनिवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में उनकी नोट बांटते हुए प्रकाशित फोटो के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा है. निर्वाचन अधिकारी इस प्रकरण की अलग से भी जांच करवा रहे हैं. गौरतलब है कि शिक्षा राज्य मंत्री और हवामहल विधान सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बृजकिशोर शर्मा का नोट बांटते हुए फोटो मीडिया में प्रकाशित हुआ है.