गुवाहाटी : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राज्यसभा में अपने पांचवें कार्यकाल के लिए असम से नामांकन पत्र भरा. 80 वर्षीय सिंह ने विधानसभा परिसर में विधानसभा सचिव जी पी दास के समक्ष अपने पर्चे दाखिल किए. उच्च सदन में प्रधानमंत्री की सदस्यता की अवधि आगामी 14 जून को खत्म हो रही है. असम से राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव आगामी 30 मई को होने हैं. चुनावों के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई थी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 मई है.
नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने विधानसभा में कांग्रेस विधायी दल की एक बैठक की अध्यक्षता की. सिंह के साथ मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भुबनेश्वर कालीता और मंत्री प्रद्युत बोदरेलोई, रकीबुल हुसैन, नीलमणि सेन डेका और हीमांता बिस्वा सरमा मौजूद थे.
परिसर में आयोजित समारोह को कवर करने आए मीडियाकर्मियों को प्रवेश न दिए जाने पर उन्होंने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. विधानसभा द्वार के बाहर मीडियाकर्मियों को विरोध प्रदर्शन करते देख अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव दिग्विजय सिंह, कालीता, मुख्यमंत्री और कई अन्य मंत्री उन्हें शांत कराने बाहर आए. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि वे परिसर के भीतर चले जाएं क्योंकि प्रधानमंत्री उनसे मिलने के लिए सहमत हैं.
हालांकि मीडियाकर्मियों ने द्वार के भीतर जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री बाहर उन्हें संबोधित करने के लिए आए. लेकिन जैसे ही उन्होंने बोलना शुरु किया, वैसे ही मीडियाकर्मियों ने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. इसके बाद सिंह हवाईअड्डे रवाना हो गए.