ऐजल : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि केंद्र सरकार को मिजोरम में अवैध घुसपैठ की जानकारी है और वह इसे रोकने के लिए उपाय करेगी.लुंगलेइ कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए संप्रग प्रमुख ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिये विदेशियों की अवैध घुसपैठ की समस्या को दूर करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी. लेंगपुइ हवाई अड्डे से हेलीकाप्टर से यहां से 200 किलोमीटर दूर लुंगलेइ पहुंची सोनिया ने कहा कि पडोसी देशों और राज्यों के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के लिए प्रयास किये जाएंगे.
सोनिया ने कहा कि हाइड्रोकार्बन भंडारों की खोज और उत्पादन होने पर युवाओं के लिए और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि हाइड्रोकार्बन की बिक्री से होने वाला लाभ केंद्र तथा राज्य में समान रुप से साझा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान कलादान, तुईरियल और तुइवई पनबिजली परियोजनाएं और कलादान बहुउपयोगी यातायात परियोजना जल्द पूरी होगी जिससे युवाओं के लिए और रोजगार पैदा होंगे.
युवा मतदाताओं से अपील करते हुए सोनिया ने कहा कि छात्रों और कामकाजी महिलाओं की मदद के लिए बेहतर खेल आधारभूत ढांचे और महिला छात्रवास सभी जिला मुख्यालयों में स्थापित किये जाएंगे. खाद्य सुरक्षा विधेयक पर बोलते हुए सोनिया ने कहा कि यह कानून न केवल कुपोषण को न्यूनतम करेगा बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि ग्रामीण और शहरी इलाकों के गरीब सस्ते और वाजिब कीमत पर भोजन प्राप्त कर सकें.
उन्होंने कहा कि केंद्र को पता है कि मिजोरम में कैंसर फैलने की आशंका ज्यादा है इसलिए कैंसर के इलाज के लिए सौ बिस्तरों और आधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल स्थापित किया जाएगा. इस मौके पर सोनिया के साथ मुख्यमंत्री लल थनहावला, एआईसीसी नेता अंबिका सोनी ओर लुइजिन्हो फालेइरो और लुंगलेइ जिले से पार्टी के तीन उम्मीदवार मौजूद थे.