मथुरा:उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सीमा सुरक्षा बल की एक रिजर्व बटालियन की स्थापना की जा रही है ,इसके लिए दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाद गांव के निकट 59 एकड़ परती भूमि का अधिग्रहण किया गया है.
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय के शिलान्यास के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकते हैं.शिलान्यास के पश्चात वे बीएसएफ के जवानों तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी मिलेंगे.शिलान्यास कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे असिस्टेंट कमाण्डेण्ट पीसी शर्मा के अनुसार यहां एक हजार से बारह सौ जवानों के लिए आवासीय व्यवस्था की जाएगी.