कानपुर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बीमारी का मजाक उड़ाने पर केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुये कहा कि अभी तक भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी की बीमारी का किसी कांग्रेसी नेता ने मजाक नहीं उड़ाया है. कांग्रेस तो वाजपेयी की लंबी उम्र की कामना करती है.
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मुजफ्फरनगर दंगों पर दिये गये बयान पर उन्होंने कहा मीडिया इसे तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है. जयराम रमेश का यह मतलब कतई नहीं था, जो मीडिया दिखा रही है. रमेश ने जिस परिप्रेक्ष्य में यह बयान दिया था उसका यह मतलब कतई नहीं है जो मीडिया दिखा रही है.केंद्रीय मंत्री शुक्ला आज ग्रीनपार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले 27 नवंबर को होने वाले एक दिवसीय मैच के तहत आज ग्रीन पार्क का निरीक्षण करने आये थे. बाद में शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है तब से उनकी शैली बदल गयी है. उन्हें जो स्क्रिप्ट दी जा रही है वह दोषपूर्ण है. उन्हें देश के भूगोल इतिहास का ज्ञान नहीं है. वह अपने भाषणों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बीमारी का मजाक उड़ाते है.
शुक्ला ने कहा कि किसी की भी बीमारी का मजाक उड़ाना चाहिये क्योंकि बीमार तो कोई भी कभी भी हो सकता है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इतने दिनों से बीमार है, लेकिन किसी कांग्रेस के नेता ने उनकी बीमारी का मजाक नहीं उड़ाया. कांग्रेस तो हमेशा उनकी लंबी उम्र की कामना करती रही है और कभी किसी की बीमारी का मजाक नहीं उड़ाती है. शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के बयान पर कहा कि उन्होंने जिस परिप्रेक्ष्य में यह बयान दिया था उसका यह मतलब कतई नही है जो मीडिया दिखा रही है. उनसे इस बाबत सवाल पूछा गया था और उन्होंने जवाब दिया था. इसका वह मतलब कतई नहीं था जो मीडिया निकाल रहा है. उन्होंने ग्रीन पार्क में मैच के लिये की जा रही तैयारियों पर संतुष्टि जताई.