27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने विपक्ष से मांगा सहयोग

नयी दिल्ली: जीएसटी समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने को बेताब सरकार ने आज विपक्ष से सहयोग मांगा और कहा कि यदि संसद में कामकाज होता है तो इसका श्रेय सत्तारुढ पार्टी और विपक्ष दोनों को जाता है. शीत सत्र के आज दूसरे सप्ताह की शुरुआत काफी हंगामेदार होने की संभावना जतायी गयी थी. […]

नयी दिल्ली: जीएसटी समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने को बेताब सरकार ने आज विपक्ष से सहयोग मांगा और कहा कि यदि संसद में कामकाज होता है तो इसका श्रेय सत्तारुढ पार्टी और विपक्ष दोनों को जाता है. शीत सत्र के आज दूसरे सप्ताह की शुरुआत काफी हंगामेदार होने की संभावना जतायी गयी थी.
राज्यसभा में विपक्ष के पास बहुमत होने की बात को स्वीकार करते हुए संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सहयोगात्मक संसदीय लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित किया और अटकलों के विपरीत संसद में पिछले तीन दिनों में शांति रहने पर खुशी जाहिर की. सूत्रों ने कहा कि सत्तारुढ गठबंधन सदस्यों से कहा गया है कि वे ‘‘उत्तेजित न हों ” और विपक्ष के साथ अनावश्यक बहस में शामिल होने से बचें क्योंकि सरकार लंबित विधायी कामकाज को निपटाने की इच्छुक है.पिछला मानसून सत्र पूरी तरह बर्बाद चला गया था और सरकार के पास जीएसटी को लेकर अब कम ही समय बचा है. दोनों सदनों में स्थिति सामान्य बनाए रखने और आगे बढने के लिए विपक्ष का शुक्रिया अदा करते हुए नायडू ने कहा कि संसद के कामकाज करने से लोगों को राहत मिली है.
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच मुलाकात का देशभर में व्यापक रुप से स्वागत हुआ है. यह प्रतिक्रिया स्पष्ट संकेत है कि लोग सहयोगात्मक संसदीय लोकतंत्र चाहते हैं , टकराव की राजनीति नहीं. ” नायडू ने कहा, ‘‘ यह इस बात का भी स्पष्ट संकेत है कि लोग यह चाहते हैं कि संसद उनके जीवन और आकांक्षाओं से जुडे मुद्दों पर काम करे. उम्मीद करता हूं कि व्यापक हित में संसद के सहयोगात्मक संचालन की यह भावना बनी रहेगी .”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें