बेंगलूर : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की 17 नवंबर की बेंगलूर रैली के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और तकरीबन 5000 कर्मी लगाए गए हैं.बेंगलूर के आयुक्त राघवेन्द्र औराडकर ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘10 डीसीपी, 100 पुलिस इंस्पेक्टर, 300 एएसआई, 3000 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 800 होम गार्ड और 500 सिविल डिफेंस कर्मी रैली के लिए तैनात किए जाएंगे.’’औराडकर ने बताया कि पुलिस ने शहर के दीगर संवेदनशील इलाकों में तमाम जरुरी एहतियाती कदम उठाए हैं. पुलिस ने समस्या पैदा कर सकने वाले कुछ ‘‘शरारती तत्वों’’ को गिरफ्तार किया है.
बेंगलूर आयुक्त ने कहा, ‘‘पिछले 15 दिन में हमने 1200 शरारती तत्वों से पूछताछ की है और उन्हें चेताया है.’’एक सप्ताह पहले कुछ लोगों के हाथों नगर के शिवाजीनगर के एक दर्जी से पुलिस वर्दियां खरीदे जाने की खबर पर औराडकर ने कहा, ‘‘हमने जांच शुरु कर दी है और अगर कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होगी ,तो हम इससे निबटने की स्थिति में होंगे.’’ बहरहाल, उन्होंने कहा कि घटना को ले कर दहशत में आने की जरुरत नहीं है.
इस बीच, राज्य भाजपा अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मोदी की रैली से कनार्टक में भाजपा पुनर्जीवित हो सकेगी. जोशी ने कहा कि 10 रुपये अदा कर के साढे तीन लाख लोगों ने रैली में शिरकत के लिए पंजीकरण कराया है. जमा की गई राशि गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए दान कर दी जाएगी. भाजपा ने हुबली, बेलगाम, शिमोगा, बीदर, बगलकोट और गुलबर्गा से रैली में शामिल होने वाले लोगों को लाने के लिए 10 विशेष रेलगाड़ियां बुक कराई हैं.