इंफाल : मणिपुर पीपुल्स पार्टी(एमपीपी)के उपाध्यक्ष मणि साना की आज अज्ञात बंदूकधारियों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के चांगनगेई इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि साना आज सुबह बिशेनपुर जिले के थांगा इलाके में स्थित अपने आवास से पार्टी कार्यालय जा रहे थे। लेकिन करीब 10 बजे उन्हें अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी.
उन्होंने बताया कि साना की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए रीजनल इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल भेजा गया है. साना की हत्या की जिम्मेदारी अब तक किसी भी गुट ने नहीं ली है. यह भी पता नहीं चल पाया है कि उन्हें गोली क्यों मारी गई.