इंफाल : नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-आईएसएसी एण्ड मुइवा (एनएससीएन-आईएम) के उग्रवादियों साथ मणिपुर के आंतरिक जिले तामेंगलोंग में हुई गोलीबारी में जेलियांगरोंग यूनाइटेड फ्रंट (जेडयूएफ) के तीन उग्रवादी मारे गए. पुलिस ने कहा कि हथियारों से लैस उग्रवादियों ने एनएससीएन-आईएम के कार्यकर्ताओं के एक समूह पर भालोक गांव में कल देर शाम शक्तिशाली विस्फोट करके हमला बोला. इसके बाद दोनों गुटों के बीच भारी गोलीबारी हुई.
पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में जेडयूएफ के तीन उग्रवादी मारे गए और एनएससीएन-आईएम के कुछ उग्रवादी घायल हो गए. तामेंगलोंग जिले से आने वाली आधिकारिक खबरों के अनुसार, एनएससीएन-आईएम के एक घायल उग्रवादी को इंफाल ले जाया गया जबकि हल्की चोटों वाले अन्य लोग घटनास्थल से चले गये. खबरों में कहा गया कि मौके से दो छोटे हथियार बरामद किए गए.
खबरों में कहा गया कि जेडयूएफ और एनएससीएन-आईएम दोनों के ही तामेंगलोंग जिले पर नियंत्रण को लेकर पिछले कुछ साल में एक दूसरे पर हमले करते रहे हैं. तामेंगलोंग जिला नगालैंड की सीमा से सटा है.