नयी दिल्ली: पाकिस्तान ने देश में कथित असहिष्णुता पर जारी बहस पर कोई भी टिप्पणी करने से आज इनकार कर दिया और कहा कि कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपके आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.” उन्होंने यह बात तब कही जब उनसे भारत में कथित रुप से बढ रहे असहिष्णुता के बारे में टिप्पणी करने के लिए कहा गया.
कई कलाकारों, साहित्यिक व्यक्तियों और फिल्मी कलाकारों ने हाल के महीने में देश में कथित रुप से बढ रही असहिष्णुता को लेकर अपनी चिंता जतायी है. इस चर्चा में कूदने वालों में अभिनेता आमिर खान भी शामिल हैं जिन्होंने हाल में कहा था कि उनकी पत्नी किरण ने वर्तमान माहौल में अपने बच्चे को लेकर भय जताया था . इस पर भाजपा एवं अन्य ने कडी प्रतिक्रिया जतायी.कल खान ने कहा कि वह ‘‘असहिष्णुता” पर अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने साथ ही यह जोर देकर कहा कि न ही उनका और न ही उनकी पत्नी का यह देश छोडने का कोई इरादा है.