नयी दिल्ली: भाजपा ने आज कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा और उसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में हार के डर से कांग्रेस को ‘डिप्रेशन का डेंगू’ हो गया है जिसके चलते उसका कोई नेता मुख्य विपक्षी दल के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चुनौती बता रहा है तो कोई इससे इंकार कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कथित कुशासन के विरुद्ध देश में क्रांति का माहौल है.
पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा कि कांग्रेस कुछ नेता अपने इस ‘डिप्रेशन’ के चलते मोदी को ‘‘चुनौती’’ बताएं या कुछ नेता ‘‘कोई चुनौती नहीं’’ बताएं, लेकिन देश को मोदी और भाजपा के रुप में ‘‘कांग्रेस के करप्शन-कुशासन’’ के सफाए के लिए मजबूत नेतृत्व और विश्वसनीय विकल्प मिल गया है.
उन्होंने कहा कि मोदी को लेकर कांग्रेस में इस घबराहट की वजह यह है कि उन्होंने ‘‘कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति पर नाकाबंदी’’ शुरु कर दी है.