17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौसेना में शामिल स्कवाड्रन

कोच्चि: भारतीय नौसेना में आज अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव के पहले स्क्वाड्रन को शामिल किया गया. नौसेना पश्चिमी कमान के फ्लैग आफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा ने इसे बल में शामिल किया.नौसेना की एक विज्ञप्ति के अनुसार ध्रुव हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड में स्वदेशी आधार डिजाइन एवं निर्मित किया गया पहला हेलीकाप्टर […]

कोच्चि: भारतीय नौसेना में आज अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव के पहले स्क्वाड्रन को शामिल किया गया. नौसेना पश्चिमी कमान के फ्लैग आफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा ने इसे बल में शामिल किया.नौसेना की एक विज्ञप्ति के अनुसार ध्रुव हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड में स्वदेशी आधार डिजाइन एवं निर्मित किया गया पहला हेलीकाप्टर है. इसकी बहु भूमिका वाली क्षमता को तीनों सशस्त्र बलों, भारतीय तटरक्षक बल, बीएसएफ तथा विदेशों में भी साबित किया जा चुका है.

स्क्वाड्रन को इंडियन नेवल एयर स्क्वाड्रन (आईएनएसएस) 322 नाम दिया गया है.इस अवसर पर परेड को संबोधित करते हुए वाइस एडमिरल सिन्हा ने कहा कि ध्रुव हेलीकाप्टर को अत्याधुनिक बचाव एवं राहत हेलीकॉप्टर में तब्दील किया गया है. उन्होंने कहा कि इसे हेलीकाप्टर से अंजाम दिये जाने वाले अभियानों, रात्रि में देखने में सक्षम उपकरणों के साथ सशस्त्र गश्त जैसे अभियानों में भी प्रयुक्त किया जा सकता है.

आईनएसएएस 322 दक्षिणी नौसेना कमान के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत काम करेगा. इस कमान के फ्लेग आफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल सतीश सोनी ने कहा कि इस बहु प्रयोजनीय हेलीकॉप्टर को जल्द ही बचाव एवं राहत के रात के समय चलाये जाने वाले अभियानों के लिए मंजूरी दी जायेगी. यह दुनिया के उन चंद हेलीकॉप्टरों में एक होगा जिसके पास समुद्र में ऐसी क्षमताएं होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें